गांधीनगर थाना पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया
जम्मू,, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन जम्मू पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
जिला जम्मू के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया और मामले में आरोपी चोरों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में एसपी साउथ अजय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गांधीनगर थाना पुलिस ने सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह ने और किन-किन जगहों पर चोरी की वारदातें अंजाम दी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता