गांदरबल पुलिस ने अवैध खनिज निष्कर्षण और परिवहन में शामिल 16 वाहन जब्त किए

 

गांदरबल, 29 दिसंबर (हि.स.)। गांदरबल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ निरंतर और सक्रिय अभियान के तहत गांदरबल पुलिस ने पूरे जिले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने 16 वाहन जब्त किए जिनमें 12 टिपर और 4 ट्रैक्टर शामिल हैं। ये वाहन गांदरबल पुलिस स्टेशन खीरबावानी पुलिस स्टेशन लार पुलिस स्टेशन और नागबल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में सूक्ष्म खनिजों के अवैध निष्कर्षण और परिवहन में शामिल थे। इन वाहनों में अनिवार्य अनुमति के बिना नाला सिंध से अवैध रूप से निकाला गया पदार्थ ले जाया जा रहा था।

भूविज्ञान एवं खनन विभाग के साथ त्वरित समन्वय में कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस थानों की टीमों ने इन वाहनों को मौके पर ही रोककर जब्त कर लिया जिससे क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन पर शिकंजा और कड़ा हो गया। अवैध खनन से न केवल सरकारी खजाने को नुकसान होता है बल्कि यह क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन के लिए भी गंभीर खतरा है।

गांदरबल पुलिस प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। अपराधियों को एक बार फिर अवैध खनन और खनिज परिवहन से दूर रहने की कड़ी चेतावनी दी जाती है। गांदरबल पुलिस सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगी। --------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता