प्रशासन विभाग (जीएडी)  दिन प्रतिदिन प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है : शास्त्री

 


जम्मू, 1 सितंबर (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) ने आयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) संजीव वर्मा (आईएएस) जी से मुलाकात कर उन्हें श्रीमद भगवद्गीता भेंट की और संस्कृत के प्रचार, प्रसार और संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जम्मू-कश्मीर में भाषा, संस्कृत के छात्रों और विद्वानों के कल्याण के अलावा इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि संस्कृत अखंड भारत की अवधारणा और विविधता में एकता सुनिश्चित करने वाले सूत्र को साथ लेकर चलती है जो अद्वितीय भारतीय सभ्यता और संस्कृति को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचीन भारतीय ज्ञान और ज्ञान परम्परा की गौरवशाली विरासत संस्कृत भाषा और साहित्य में निहित है।

शास्त्री ने कहा कि आयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) संजीव वर्मा (आईएएस) जी के आदर्शों के अनुरूप ही प्रशासन विभाग (जीएडी) दिन प्रतिदिन विभाग प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। इसके लिए समस्त विभाग का परिवार भी बधाई का पात्र है । शास्त्री ने कहा है संजीव वर्मा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा भी कर रहे हैं। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही, सच्ची सेवा मानी जाती है, अच्छे कार्य करने वालों की मदद करना व प्रोत्साहित करना भी एक समाजसेवा है | इससे उनका उत्थान व विकास होता है और उनमें आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। निस्वार्थ भाव से की गई समाज सेवा का प्रतिफल जीवन में कहीं न कहीं अवश्य प्राप्त होता है, इसलिए जीवन में हर व्यक्ति को अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए, जब भी अवसर मिले, समाज सेवा में अपना यथा उचित योगदान अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर आयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) संजीव वर्मा (आईएएस) ने श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा संस्कृत के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा