खाई में वाहन गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

 




कुपवाड़ा, 9 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील में एक दुखद घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना सोमवार देर रात तब हुई जब एक वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में गिर गया जिसमें वे यात्रा कर रहे थे।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि व्यक्ति, उसका बेटा और दो बेटियाँ सोमवार देर रात वाहन टाटा मैजिक में सवार होकर हंदवाड़ा के राजवार के राजपोरा क्षेत्र में एक स्ट्रीम से पीने का पानी लेने गए थे। इस बीच वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और कांचाकी में सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जचलदारा में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गुलाम रशूल भट, उनके बेटे इम्तियाज अहमद भट और बेटियों शबनम आरा और रिफत आरा के रूप में हुई है।

इस बीच पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हंदवाड़ा में एक सड़क दुर्घटना में चार अनमोल लोगों की दुखद मौत पर हम शोक व्यक्त करते हैं। हम गुलाम रशूल भट और उनके तीन बच्चों इम्तियाज, शबनम और रिफत के शोकाकुल परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति मिले।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / Sunil Kumar Saxena / श्याम सुंदर शुक्ला / बलवान सिंह