पूर्व विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन
जम्मू, 9 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम रंधावा ने सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत जम्मू दक्षिण आरएस पुरा विधानसभा क्षेत्र के जेएमसी वार्ड नंबर 73 के भौर कोठे क्षेत्र का दौरा किया। रंधावा के साथ अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। दौरे के दौरान रंधावा ने लोगों को पेश आ रही समस्याओं का जायजा लिया। दौरे पर आए नेता से बातचीत के दौरान लोगों ने उन्हें सड़कों और नालियों की जर्जर स्थिति, क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइट आदि मुद्दों से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने क्षेत्र की अनदेखी के लिए नगर निगम अधिकारियों की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि जम्मू नगर निगम के दायरे में आने के बावजूद, इस क्षेत्र में उचित गलियाँ और नालियाँ, स्ट्रीट लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाएँ नहीं हैं। इस क्षेत्र को नजरअंदाज कर दिया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया गया है और इसके लिए केवल जेएमसी अधिकारी जिम्मेदार हैं। रंधावा ने लोगों को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों का विस्तृत अनुमान बनाया जाएगा और बहुत जल्द क्षेत्र में सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान