पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने पंचायत नगरोटा व बरवाल में बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया

 


कठुआ, 30 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरगर्मियां तेज कर दी हैं। जन संपर्क अभियान हेतु पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने विधानसभा जसरोटा के अधीन पंचायत नगरोटा व बरवाल में बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयार है और जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जम्मू संभाग की दोनों सीटों पर तीसरी बार जीत हासिल की है। वैसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी न केवल जम्मू में बल्कि कश्मीर में भी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री भी भाजपा का ही होगा। इसी बीच उन्होंने केंद्र सरकार एवं यूटी सरकार परियोजनाओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे अवगत करवाया और युवाओं को प्रधान मंत्री के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया और युवाओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जसरोटिया ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं का अहम योगदान रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह