पूर्व मंत्री ने जम्मू क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर ने रविवार को जम्मू क्षेत्र में बुनियादी मुद्दों को संबोधित करने में भाजपा को विफल बताया। बिलावर निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मनोहर ने हाल के चुनावों में भाजपा के महत्वपूर्ण जनादेश के बावजूद बिजली की कमी, पानी की कमी और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे जैसी चल रही समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने भाजपा पर जम्मू को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश में बदलने और प्रमुख वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए धोखा देने का आरोप लगाया।
डॉ. मनोहर ने आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि खनन और शराब माफिया अनियंत्रित रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने बिलावर को जिले का दर्जा देने और ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) और विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के लिए बेहतर समर्थन की भी मांग की। इस कार्यक्रम में प्रमुख स्थानीय हस्तियां शामिल हुईं और एलजी मनोज सिन्हा से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए एडीसी बिलावर के हाथों ज्ञापन सौंपा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह