पहली बार, खाद्य-अनाज मालगाड़ी कश्मीर पहुंची

 

श्रीनगर, 21 दिसंबर(हि.स.)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की पहली खाद्यान्न मालगाड़ी रविवार को अनंतनाग गुड्स टर्मिनल पहुंची जिससे कश्मीर में खाद्य सुरक्षा और रसद को बड़ा बढ़ावा मिला।

डिपो मैनेजर एफसीआई कश्मीर केएल मीना ने कहा कि पंजाब से ट्रेन 21 वैगनों में लगभग 1,384 टन खाद्यान्न लेकर आई।

उन्होंने कहा कि 21 वैगन आज पहुंच गये और 42 जल्द ही आ जायेंगे आज 1,300 मीट्रिक टन चावल आया। शेष 42 वैगनों में 2,600 मीट्रिक टन चावल आएगा जो 110 ट्रकों के बराबर है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब से सप्लाई में काफी समय लगता था अब समय और संसाधनों की बचत होगी जो देश के लिए फायदेमंद हैl

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता