प्रोफेसर भीम सिंह को उनके जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

 


जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जेएंडके नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह को उनके जन्मदिन पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। पार्टी ने उनके जन्मदिन को हक इंसाफ दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और प्रो. भीम सिंह के रिश्तेदारों ने उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर जेएंडके नेशनल पैंथर्स पार्टी भीम के अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने कहा कि प्रो. भीम सिंह एक उत्कृष्ट राजनेता थे। उन्होंने कभी भी किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया चाहे वह कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हो।

उन्होंने कहा कि प्रो. भीम सिंह के निधन से राजनीतिक क्षेत्र में एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हो गया है। प्रो. सिंह हमेशा गरीबों और दलितों के लिए खड़े रहे। विलक्षण ने जनता से जेएंडके नेशनल पैंथर्स पार्टी भीम को मजबूत करने की अपील की ताकि प्रोफेसर भीम सिंह के अधूरे सपनों को साकार किया जा सके और समाज के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के न्याय प्रदान किया जा सके। सिंह ने पार्टी जम्मू-कश्मीर की एकमात्र मान्यता प्राप्त पार्टी है जिसने हमेशा डोगरा पहचान के संरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए इस क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने की जरूरत कई गुना बढ़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह