बाहु प्लाजा जम्मू में गुप्ता बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर लगी आग

 

Jammu, 5 सितंबर (हि.स.)।बाहु प्लाजा जम्मू में आज गुप्ता बुल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहोल बन गया। जानकारी के अनुसार इमारत के दूसारे फलोर पर आग लगी थी। आग कैसे लगी है फिलहाल इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। फायर बिग्रेड के कर्मियों ने मौके पर आकर आग को बुझाया है। फलोर पर मौजूद सभीर लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta