जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सरकारी इमारत में लगी आग

 

श्रीनगर, 11 अक्टूबर हि.स.। अनंतनाग जिले में शुक्रवार को एक तीन मंजिला प्राचीन सरकारी इमारत को आग लगने से उसके एक हिस्से को नुकसान पहुंचा।

अग्निशमन एवं आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि मट्टन चौक पर दोपहर करीब 2 बजे एक बड़ी तीन मंजिला प्राचीन सरकारी इमारत में आग लग गई जिससे उसके अटारी हिस्से को नुकसान पहुंचा।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए आस-पास के दमकल केंद्रों से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।

इस इमारत में एक बड़ा व्यावसायिक शॉपिंग सेंटर गोदाम हैं और इसका इस्तेमाल सरकारी कर्मचारियों के आवासीय उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता