राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

 


कठुआ, 06 दिसंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने शनिवार को आगामी 21 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो) की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला टास्क फोर्स की एक बैठक की अध्यक्षता की।

गौरतलब हो कि कठुआ जिले में 92,238 बच्चों (0-5 वर्ष) का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 5 ब्लॉकों में 580 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएँगे। अभियान के सुचारू संचालन के लिए कुल 2,320 बूथ टीम सदस्य, 115 पर्यवेक्षक, 16 ट्रांजिट टीमें, 9 मोबाइल टीमें और 35 टीकाकरण केंद्र तैनात किए गए हैं। जिले में झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट भट्टों, खानाबदोश बस्तियों, औद्योगिक क्षेत्रों और पत्थर तोड़ने वाले स्थलों सहित 112 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों का मानचित्रण किया गया है। चिन्हित किए गए पारगमन टीकाकरण केंद्रों में लखनपुर, अटल सेतु बसोहली, माश्का बसोहली और कठुआ, बुधी, दयालाचक और हीरानगर के प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल हैं। तैनात कार्यबल में 594 आईसीडीएस कार्यकर्ता, 783 स्वास्थ्य कर्मचारी, 12 शिक्षाकर्मी, 747 आशा कार्यकर्ता और 184 स्थानीय स्वयंसेवक शामिल हैं। वहीं 21 दिसंबर को निर्धारित केंद्रों पर बूथ-स्तरीय टीकाकरण होगा, जबकि 22 और 23 दिसंबर को सभी प्रखंडों में घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी हितधारकों को उच्च जोखिम वाली बस्तियों और परिवहन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए लक्षित आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के दौरान किसी भी बच्चे के टीकाकरण से वंचित न रहने के लिए घनिष्ठ समन्वय, समय पर रसद और वास्तविक समय पर निगरानी रखने का आह्वान किया। इस बैठक में एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, पीओ आईसीडीएस मोहम्मद सैयद खान, सीएमओ कठुआ डॉ. विजय रैना, उप सीएमओ, जिला टीकाकरण अधिकारी, डीएचओ और आईसीडीएस, शिक्षा, समाज कल्याण और अन्य हितधारक विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया