सत्ता के भूखे व्यक्ति फारूक : भाजपा
जम्मू, 24 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने बुधवार को कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के पूरे लोगों के लिए ''शर्म और अपमान'' की बात है कि नेकां के संरक्षक नेहरू काल के दौरान अपने पिता शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी को उचित ठहरा रहे हैं। चुघ ने कहा कि यह सत्ता के लालच में फारूक अब्दुला का शुद्ध राजनीतिक अवसरवाद था कि वह अपने पिता को त्यागने और एक हद तक उन्हें त्यागने के लिए भी तैयार थे।
चुघ ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को ऐसे लोगों के खिलाफ चेतावनी दी जो अपने निहित राजनीतिक हितों के लिए जम्मू-कश्मीर के साथ दोहरा खेल खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला 'सत्ता के भूखे' व्यक्ति हैं और वह इसके लिए अपने पिता को भी त्याग सकते हैं।
मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विकास और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत की है जिससे संस्कृति में बुनियादी परिवर्तन आया है।
चुघ ने कहा कि अब समय आ गया है कि मुफ्तियों और अब्दुल्लाओं को भुला दिया जाए और लोग जम्मू-कश्मीर में एक नया सूर्योदय देखना शुरू करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान