डॉ. कर्ण सिंह ने जम्मू क्षेत्र में बढ़ती आतंकवाद की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई
जम्मू, 10 जून (हि.स.)। पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस जघन्य हमले के परिणामस्वरूप नौ निर्दोष लोगों की दुखद हानि हुई। पूर्व सांसद ने गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, शांतिपूर्ण तीर्थयात्रियों के खिलाफ हिंसा का यह बर्बर कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
डॉ. कर्ण सिंह ने जम्मू क्षेत्र में बढ़ती आतंकवाद की घटनाओं पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, हाल के दिनों में, हमने राजौरी और पुंछ जिलों में कई आतंकी हमले देखे हैं। रियासी में ताजा हमला गंभीर चिंता का विषय है। जम्मू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फैल रहे आतंक के ऐसे कृत्यों को देखना चिंताजनक है। पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार से जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान