(अपडेट) राजौरी के सरनू गांव में मिली विस्फोटक सामग्री को किया गया नष्ट
Oct 7, 2024, 16:59 IST
राजौरी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सरनू गांव में एक लिंक रोड के किनारे मिली विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध विस्फोटक सामग्री इलाके में गश्त के दौरान मिली है। उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इसे बिना किसी नुकसान के नष्ट कर दिया। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता