कुपवाड़ा में 10वें वयोवृद्ध दिवस पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया

 


श्रीनगर, 13 जनवरी (हि.स.)।

10वें वयोवृद्ध दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कुपवाड़ा द्वारा डीसी कार्यालय परिसर कुपवाड़ा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की भूमिका और सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज के प्रति उनके निरंतर योगदान को मान्यता देना था।

सम्मान समारोह में कुपवाड़ा के उपायुक्त श्रीकांत सुसे उपस्थित थे। सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस.एस. राजा (सेवानिवृत्त) ने पूर्व सैनिकों को देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार करते हुए प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

डीसी ने पूर्व सैनिकों से कुपवाड़ा के डीसी कार्यालय परिसर में स्थापित निकटतम सीएससी या उत्कृष्टता केंद्र में जाकर विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता