विधानसभा चुनाव 2024-कठुआ जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम को सुरक्षित रूप से भेजा गया
कठुआ, 29 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण 1 अक्टूबर 2024 को मतदान होना है। जिसके लिए भारतीय चुनाव आयोग की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कठुआ जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को अलग करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है।
शुक्रवार को सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में जिला चुनाव अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास की देखरेख में पृथक्करण किया गया। प्रक्रिया के दौरान कुल 1,055 ईवीएम निर्धारित की गईं, जिसके तहत बनी के लिए 141 ईवीएम, बिलावर के लिए 195 ईवीएम, बसोहली के लिए 160 ईवीएम, हीरानगर के लिए 165 ईवीएम, कठुआ (एससी) के लिए 196 ईवीएम और जसरोटा के लिए 198 ईवीएम पृथक्करण के बाद, बनी, बिलावर, बसोहली और हीरानगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम जीडीसी बनी, जीडीसी बिलावर, सरकारी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली और जीडीसी हीरानगर में उनके निर्दिष्ट स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रूप से भेज दिए गए। इसी प्रकार सुरक्षा टीमों के संरक्षण में कठुआ (एससी) और जसरोटा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग की गई ईवीएम को जीडीसी बॉयज कठुआ के परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया