ईपीएफओ जम्मू ने निधि आपके निकट 2.0 जागरूकता कार्यक्रम किया

 


जम्मू, 27 जून (हि.स.)। जम्मू में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने हाल ही में निधि आपके निकट 2.0 पहल के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कोंकण रेलवे, रियासी में हुआ और इसमें क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 रिजवान उद्दीन, जिला नोडल अधिकारी देविंदर सिंह और प्रवर्तन अधिकारी हर्षित पाठक और संदीप कुमार की उपस्थिति रही। अपने संबोधन में रिजवान उद्दीन ने ईपीएफओ द्वारा ई-नामांकन, यूएएन एक्टिवेशन, केवाईसी अपडेशन, बैंक और आधार सीडिंग, ऑनलाइन ईसीआर फाइलिंग और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा, ईडीएलआई योजना, 1976 और कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 की प्रमुख विशेषताओं सहित विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर प्रतिभागियों ने कई मुद्दे उठाए, जिनका रिजवान उद्दीन ने तुरंत समाधान किया और समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। मेसर्स एलएंडटी, मेसर्स एबीसीआई और मेसर्स कोंकण रेलवे के नियोक्ताओं को उपठेकेदार अनुपालन के लिए प्रिंसिपल एम्प्लॉयर पोर्टल तक पहुंचने और ई-नामांकन के लाभों के बारे में शिक्षित किया गया। सदस्यों को फॉर्म-19, फॉर्म-10सी और ट्रांसफर दावों सहित ऑनलाइन फॉर्म भरने का लाइव प्रदर्शन भी प्रदान किया गया।

चर्चा के दौरान, यह पाया गया कि मेसर्स कोंकण रेलवे के कुछ संविदा कर्मचारी ईपीएफओ में नामांकित नहीं थे। रिजवान उद्दीन ने इन श्रमिकों को तत्काल नामांकित करने का निर्देश दिया। क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त ने ऑनसाइट श्रमिकों से मिलने के लिए रियासी रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया, जहां उन्होंने पाया कि कुछ उप-ठेकेदारों ने पीएफ कोड प्राप्त नहीं किए थे, जिससे कई कर्मचारी ईपीएफओ के दायरे से बाहर रह गए। उन्होंने प्रमुख ठेकेदार को सभी श्रमिकों के लिए पीएफ जमा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी तरह का एक कार्यक्रम मेसर्स द अब्दुस, लेह में संदीप कुमार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों और कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान