किश्तवाड़ में दो दिन तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान
Oct 7, 2024, 14:59 IST
जम्मू, 7 अक्टूबर (हि.स.)। किश्तवाड़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने घोषणा की है कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 और 8 अक्टूबर को बंद रहेंगे। यह निर्देश किश्तवाड़ के जिला चुनाव अधिकारी की ओर से चल रही चुनाव प्रक्रिया के संबंध में दिया गया है। सुचारू रूप से चुनाव मतगणना संचालन की सुविधा के लिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। अधिकारियों की ओर से एक निर्देष जारी कर कहा गया है कि आठ अक्तूबर को होने वाली मतगणा को लेककर स्कूल बंद रहेंगे। जिले के सभी स्कूल प्रशासन निर्देष का पालन करें। अगर इस निर्देष का कोई भी स्कूल उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता