रेलवे स्टेशन की दुर्गा मां मार्केट ने लंगर का आयोजन किया

 


जम्मू, 19 जुलाई (हि.स.)। दुर्गा मां मार्केट जम्मू रेलवे स्टेशन ने अपने अध्यक्ष उमेश कुमार गब्बर के नेतृत्व में जम्मू रेलवे स्टेशन के मेटाडोर स्टैंड के पास वैष्णवी धाम के सामने लंगर का आयोजन किया। इस अवसर पर एसएचओ त्रिकुटा नगर विजय शर्मा और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

इस अवसर पर बोलते हुए उमेश कुमार गब्बर ने कहा कि सद्भावना के साथ लंगर भारत की एक पारंपरिक भावना है। लंगर के साथ हिंदू धर्म में सेवा को आध्यात्मिक विकास और पूर्णता के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में से एक माना जाता है। सेवा बिना किसी पुरस्कार या मान्यता की अपेक्षा के की जाने वाली निस्वार्थ सेवा का कार्य है। यह जीवन का एक अनिवार्य पहलू है जिसका अभ्यास कोई भी व्यक्ति कर सकता है चाहे उनकी सामाजिक स्थिति या धार्मिक मान्यताएँ कुछ भी हों।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह