बडाला क्षेत्र में लग रही इकाई में बिना ए फॉर्म के फिल्टर की डुलाई कर रहे डंपर को किया सीज

 


कठुआ, 24 अगस्त (हि.स.)। बिना ए फॉर्म के फिल्टर की डुलाई कर रहे डंपरो को कठुआ के बडाला क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने रुकवा कर विरोध जताया है। यही नहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खनन विभाग को दी जिसके बाद खनन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और डंपर को सीज किया है।

इलाके की पूर्व सरपंच शुभ करनी ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनकी पंचायत से ओवरलोड डंपर बिना ए फॉर्म से इस संकरे मार्ग से गुजर रहे थे। यही नहीं यह डंपर नीचे एक लगने वाली इकाई में मटेरियल डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मार्ग काफी संकरा है और ऊपर से ओवरलोड डंपर यहां से निकलते हैं जिससे हादसों को सीधे तौर पर न्योता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर विभिन्न स्कूलों के साथ-साथ स्वास्थ्य संस्थान भी है ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही लगी रहती है जबकि ओवर स्पीड और ओवरलोड निकलने वाले डंपरों से कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है। गौरतलब हो कि बडाला क्षेत्र में एक इकाई लगाई जा रही है जिसके चलते वहां मटेरियल से भर्ती डाली जा रही है। हैरानगी की बात यह है कि इतना पदार्थ क्या ए फार्म के माध्यम से यहां आया है या फिर ठेकेदारों ने खनन विभाग के राजसव को चूना लगाकर यहां मटेरियल दिया है इसकी भी जांच की मांग लोगों ने की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह