बुढ़ाल में खराब ड्रेनेज के कारण बारिश का पानी घर में घुसा

 

जम्मू,, 22 दिसंबर (हि.स.)। बुढ़ाल में बीती रात हुई बारिश के कारण एक स्थानीय निवासी के घर में पानी घुस गया जिससे इलाके में खराब जल निकासी व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। बुढ़ाल बाजार में नालियों के जाम होने और उचित ड्रेनेज सिस्टम न होने के चलते बारिश का पानी घरों में घुस गया। स्थानीय निवासी इम्तियाज अहमद खान ने प्रशासन की लापरवाही की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बुढ़ाल कस्बा उपेक्षित क्षेत्र की तस्वीर पेश कर रहा है जहां आधुनिक दौर में भी सफाई और स्वच्छता की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि खराब ड्रेनेज के कारण हल्की बारिश भी आम जनता के लिए मुसीबत बन जाती है।

इम्तियाज अहमद खान ने संबंधित अधिकारियों से मांग की कि बुढ़ाल में तत्काल प्रभाव से नालियों की सफाई कराई जाए और स्थायी स्वच्छता व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में लोगों के घरों में बारिश का पानी न घुसे और जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता