नशा तस्कर जावेद अख्तर की 12 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

 


कठुआ, 17 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर की एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत 12 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।

जानकारी के अनुसार बिलवार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक की देखरेख में बिलवार पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा की गई विस्तृत और सावधानीपूर्वक वित्तीय जांच के बाद, कुख्यात नशा तस्कर जावेद अख्तर पुत्र मोहम्मद लतीफ, निवासी लोहाई मल्हार, वर्तमान में ढेर फिंतर तहसील बिलवार जिला कठुआ की अचल संपत्ति जो 12,26,303 मूल्य की है को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया गया। बाद में मामले को पुष्टि के लिए सेफेमा के समक्ष रखा गया जिसे अब विधिवत रूप से स्वीकार कर लिया गया है जिससे कुर्की की कार्यवाही को कानूनी अंतिम रूप मिल गया है। उक्त आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर पीआईटी एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त आरोपी बिलवार पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया