डॉ. प्रदीप ने सिंधु जल संधि का बचाव करने के लिए महबूबा मुफ्ती की कड़ी आलोचना की
जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा सिंधु जल संधि के बार-बार बचाव करने की कड़ी आलोचना करते हुए उनके बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण, गैर-जिम्मेदाराना और राष्ट्रीय हितों के लिए घोर हानिकारक बताया।
डॉ. प्रदीप ने कहा कि भारत से होकर बहने वाले जल संसाधन भारत की संप्रभु संपत्ति हैं और इनका उपयोग सर्वप्रथम भारतीय नागरिकों के कल्याण, विकास और सुरक्षा के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब इस पानी का उपयोग सिंचाई, जल निकायों के पुनर्भरण, नौवहन, बिजली उत्पादन और अनेक विकासोन्मुखी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू जैसे क्षेत्र जो वर्तमान में बिजली और पानी की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं इस पानी का उपयोग करके नई परियोजनाओं के चालू होने के बाद पूरी तरह से राहत पा सकते हैं।
महबूबा मुफ्ती पर तीखा प्रहार करते हुए डॉ. प्रदीप ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि भारतीय नागरिक होने के नाते सर्वोच्च संवैधानिक पदों सहित सभी विशेषाधिकारों का आनंद लेने वाले नेता बार-बार जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण की तुलना में पाकिस्तान के हितों को अधिक महत्व देते नजर आते हैं। पाकिस्तान एक विफल और दुष्ट राज्य है, जो दशकों से चली आ रही समस्याओं के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता