डॉ. जितेंद्र ने मुल्क राज सराफ की आत्मकथा का ई-संस्करण किया जारी

 


जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज दिग्गज पत्रकार लाला मुल्क राज सर्राफ की आत्मकथा ‘पचास वर्ष एक पत्रकार’ के पुनर्मुद्रण और ई-पुस्तक संस्करण का विमोचन किया।

लाला मुल्क राज सर्राफ को जम्मू-कश्मीर में पत्रकारिता का जनक माना जाता है। पुस्तक का प्रकाशन जमना देवी ज्ञान देवी सर्राफ ट्रस्ट द्वारा किया गया है। यह कार्यक्रम दिग्गज रेडियो प्रसारक और मुल्क राज सर्राफ की पोती सुश्री रचना विनोद की पहल पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में पत्रकारिता की शुरुआत और संस्थागतकरण तथा क्षेत्र के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर में सार्वजनिक विमर्श को आकार देने में सर्राफ की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि सर्राफ की समृद्ध विरासत को उनके बच्चों और आने वाली पीढ़ियों ने सार्थक रूप से आगे बढ़ाया है, जिन्होंने समाज की सेवा करना जारी रखा है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने याद करते हुए बताया कि 20वीं शताब्दी के आरंभिक वर्षों में एक ऐसा समय भी था जब जम्मू-कश्मीर में समाचार पत्र संस्कृति का कोई नामोनिशान नहीं था। लाहौर (बाद में चंडीगढ़) से प्रकाशित होने वाला अंग्रेज़ी का द ट्रिब्यून जैसा कुछ ही अख़बार हुआ करता था जो यहाँ दो दिन बाद पहुँचता था या शायद उर्दू का मिलाप ही था। सरफ और उनके समकालीन इस माध्यम से जुड़ने वाले पहले लोगों में से थे। डॉ. जितेंद्र सिंह ने मीडिया जगत में हो रहे तीव्र परिवर्तन के दौर में लाला मुल्क राज सरफ के साहस, सत्यनिष्ठा और जनसेवा के मूल्यों की निरंतर प्रासंगिकता पर ज़ोर दिया।

उन्होंने कहा कि आत्मकथा पत्रकारों और नागरिकों दोनों के लिए नैतिक नेतृत्व, समुदाय-केंद्रित रिपोर्टिंग और संस्था निर्माण पर स्थायी सबक प्रदान करती है। डॉ. सिंह ने पुनर्मुद्रण और डिजिटल संस्करण का स्वागत करते हुए इसे समयोचित पहल बताया जिससे यह महत्वपूर्ण कृति युवा पाठकों, शोधकर्ताओं और मीडिया पेशेवरों के लिए सुलभ हो सकेगी और इस प्रकार सरफ की विरासत नई पीढ़ियों तक पहुँच सकेगी। पुस्तक का प्रकाशन जमना देवी ज्ञान देवी सरफ ट्रस्ट द्वारा किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन मुल्क राज सरफ की पोती और अनुभवी रेडियो प्रसारक रचना विनो की पहल पर किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता