डॉ जी एन इटू ने बारामूला में सुशासन प्रथाओं पर कार्यशाला की अध्यक्षता की

 


बारामुल, 23 दिसंबर (हि.स.)।

बारामुला राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सुशासन और नीति विश्लेषण केंद्र के निदेशक डॉ जी एन इटू ने बारामूला के जिला परिषद कार्यालय के मुख्य बैठक कक्ष में सुशासन प्रथाओं पर एक कार्यशाला की अध्यक्षता की।

यह कार्यशाला प्रशासन गाँव की ओरे के बैनर तले आयोजित की गई थी जो 19 से 25 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायत हलकों में मनाया जाने वाला एक सप्ताह भर चलने वाला जागरूकता कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य नागरिक-केंद्रित शासन और प्रभावी सेवा वितरण को मजबूत करना है।

बारामूला के सहायक विकास आयुक्त चौधरी मुदासिर हुसैन ने अपने स्वागत भाषण में जिले में सुशासन सप्ताह के दौरान सभी 402 हलका पंचायतों में चलाए जा रहे विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बोलते हुए डॉ. जी. एन. इटू ने पारदर्शी और उत्तरदायी शासन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की सक्रिय पहलों और प्रतिबद्ध प्रयासों की सराहना की।

साथ ही डॉ. इटू ने कहा कि सुशासन सप्ताह का व्यापक लक्ष्य विकसित भारत की राष्ट्रीय परिकल्पना के अनुरूप है, जिसके लिए सर्वोत्तम शासन पद्धतियों को अपनाना और उनका निरंतर कार्यान्वयन आवश्यक है।

इसके अलावा डॉ. इटू ने इस बात पर जोर दिया कि पारदर्शिता सुशासन की आधारशिला है और इस बात पर बल दिया कि सरकारी अधिकारियों को जनता के लिए सुलभ रहना चाहिए ताकि नागरिक अपनी शिकायतें व्यक्त कर सकें और शासन प्रक्रिया में सार्थक रूप से भाग ले सकें कार्यशाला में संवादात्मक विचार-विमर्श हुआ जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिला स्तर पर शासन तंत्र को मजबूत करने के संबंध में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण साझा किए।

कार्यशाला के दौरान बारामूला के डीआईओ इफ्ताखर अहमद ने नवनिर्मित पॉडकास्ट श्रृंखला झेलम से चिनाब तक का संक्षिप्त परिचय दिया और इसे एक प्रौद्योगिकी-आधारित सुशासन पहल के रूप में रेखांकित किया जो विभागों के प्रमुखों को सीधे जन जागरूकता पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।

कार्यशाला का समापन सभी हितधारकों द्वारा पारदर्शिता जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित प्रशासन के सिद्धांतों को बनाए रखने की नवप्रवर्तित प्रतिबद्धता के साथ हुआ ताकि प्रभावी और समावेशी शासन की दिशा में काम किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA