डा. देवेंद्र कुमार ने दाखिल किए नामांकन पत्र, सांसद जुगल किशोर शर्मा के साथ हजारों लोग काफिले में शामिल
जम्मू, 10 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार डा. देवेंद्र कुमार मन्याल ने मंगलवार को रामगढ़ (एससी) सीट से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। तारा पैलेस रामगढ़ से बीजेपी कार्यालय से मन्याल के साथ सांसद जुगल किशोर शर्मा और हजारों की संख्या में समर्थक थे, जो एक काफिले के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कार्यालय घगवाल पहुंचे और अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए, दविंदर सिंह मन्याल और जुगल किशोर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की ताकत का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न कस्बों और बाजारों से गुजरे और समर्थन जुटाने का प्रयास किया। जुगल किशोर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर मोदी का संदेश पहुंचाएं और धारा 370 हटाने के बाद शांति की ओर बढ़ते जम्मू-कश्मीर की तस्वीर को आम लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर, मन्याल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आए हजारों लोगों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि यह समर्थन दिन-प्रतिदिन बढ़ेगा ताकि हम शानदार जीत दर्ज करते हुए जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार बना सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा