डीपीएपी ने विधानसभा चुनावों की घोषणा का किया स्वागत
कठुआ, 18 अगस्त (हि.स.)। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (शहरी) जिला अध्यक्ष कठुआ एडवोकेट अजातशत्रु शर्मा ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं और यह आशा करते हैं की लगभग 10 वर्षों के बाद जम्मू-कश्मीर की जनता को उनके चुने हुए प्रतिनिधी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र और जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार का गठन करके उन्हें राजनीतिक, सामाजिक, और आर्थिक न्याय दिलवा सकेंगे।
एडवोकेट अजातशत्रु शर्मा ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में अहम भूमिका अदा करेंगे तथा राज्य स्तर पर ऐसे कानून बनाएंगे कि जिससे राज्य के नागरिकों विशेषकर मूल निवासियों का कल्याण किया जा सके और उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि जो पिछली सरकारों द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर गलतियां हुई हैं या कमियां रह गई हैं उनको आने वाले विधानसभा चुनावों में चुने हुए प्रतिनिधि और राज्य सरकार के मंत्री व मुख्यमंत्री एक अच्छी सरकार बनाकर, ठीक करने का प्रयास करेंगे।
शर्मा ने कहा कि हम यह भी यकीन के साथ कह सकते हैं की मुख्यमंत्री के रूप में गुलाम नबी आजाद को एक मौका 5 वर्ष के लिए पूर्ण बहुमत के साथ यदि मिलता है तो वह वे अपने पिछले ढाई वर्ष मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल की भांति स्वर्णिम युग वाला इतिहास दोहराएंगे और जम्मू कश्मीर का च्हूंमुखी विकास करवाने में अहम भूमिका अदा करेंगे क्योंकि जम्मू कश्मीर के हर वर्ग, जाति, धर्म, क्षेत्र, संस्कृति, तथा सभी प्रकार के सामाजिक तथा अन्य विविधता वाले समूहों में एकमात्र लोकप्रिय नेता है और उनकी तुलना में दूर-दूर तक वर्तमान में कोई भी नेता नहीं है जो ऊपर दिए गए सभी मानकों को पूरा करता हो, जिसे जम्मू कश्मीर के एक भावी मुख्यमंत्री में होना आवश्यक है विशेषकर वर्तमान स्थिति में जम्मू कश्मीर एक पूर्ण राज्य का दर्ज दिलवाना एक चुनौती है तथा जम्मू कश्मीर के मूल निवासियों की के अधिकारों की रक्षा करना भी महत्वपूर्ण कार्य अभी अधूरा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह