डोडा पुलिस ने दो लापता महिलाओं का पता लगाकर उन्हें उनके परिवारों से मिलाया
डोडा,6 दिसंबर (हि.स.)। डोडा पुलिस ने दो लापता महिलाओं का सफलतापूर्वक पता लगाकर उन्हें उनके परिवारों से सुरक्षित मिला दिया है। पहले मामले में रिया देवी पुत्री कलेश कुमार निवासी चक्रांति जठेली तहसील मोहल्ला, 04.07.2024 से लापता थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और उसे खोजने के निरंतर प्रयास किए गए।
अंतत उसे उधमपुर में ढूंढ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अपनी इच्छा से लाल चंद निवासी माधा तहसील चेनानी से विवाह किया था। उसके स्वैच्छिक बयान और सुरक्षित बरामदगी को देखते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है। दूसरे मामले में 23.11.2025 को यास्मीना बानो पुत्री अब्दुल कयूम निवासी बेहोटा तहसील मरमत नामक एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी गोहस में डीडीआर संख्या 04 दिनांक 23-11-2025 के तहत दर्ज की गई थी।
आज उक्त लापता महिला को डेडनी से बरामद किया गया और डीडीआर अप संख्या 05 दिनांक 06-12-2025 के तहत उसकी बरामदगी दर्ज की गई। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया। डोडा पुलिस लापता व्यक्तियों का शीघ्र पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA