साहिबजादों की शहादत को भी न बिसारे- मनीश साहनी
Dec 23, 2025, 18:29 IST
जम्मू, 23 दिसंबर (हि.स.)।
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि याद कीजिए चार साहिबजादों की वीरता और बलिदान को जिन्होंने धर्म-परिवर्तन को नकारा, बलिदान दिया।
लेकिन मुगल आक्रांताओं के सामने नहीं झुके 21 दिसंबर से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाया जा ता है लेकिन आज हम सबकुछ भुला कर क्रिसमस व अंग्रेजी नववर्ष मनाते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता