डीएलटीएफसी ने जेकेआरईजीपी के मामलों की समीक्षा की, 22 आवेदनों को मंजूरी दी
कठुआ 22 दिसंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जम्मू कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्य बल समिति की बैठक डीसी कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य जम्मू कश्मीर खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा कार्यान्वित जेकेआरईजीपी के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार और आय सृजन के अवसरों पर विचार करना और उन्हें सुगम बनाना था। बैठक के दौरान समिति के समक्ष कुल 38 मामले रखे गए। इनमें से 14 आवेदक अनुपस्थित थे, दो मामले खारिज कर दिए गए जबकि आवेदकों के साथ विस्तृत जांच और बातचीत के बाद 22 आवेदनों को मंजूरी दी गई। स्वीकृत मामलों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए बैंकों को प्रायोजन हेतु अनुशंसित किया गया। उपायुक्त राजेश शर्मा ने जिले में सतत आजीविका सृजन के कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन और समय पर ऋण वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों और बैंकिंग संस्थानों के बीच प्रभावी समन्वय पर जोर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में जीएमसी डीआईसी मुश्ताक चौधरी, एसबीआई कठुआ के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एसबीआई आरएसईटीआई कठुआ के निदेशक जम्मू-कश्मीर बैंक कठुआ, जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक कठुआ और सरकारी आईटीआई कठुआ के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जम्मू-कश्मीर केवीआईबी कठुआ के जिला अधिकारी सुरिंदर पॉल शर्मा ने किया जो डीएलटीएफसी के संयोजक भी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया