बांदीपोरा में जिला स्तरीय सुशासन कार्यशाला का आयोजन:

 

बांदीपोरा, 23 दिसंबर (हि.स.)।

प्रशासन गांव की ओर पहल के तहत सुशासन सप्ताह के भाग के रूप में आज बांदीपोरा के मिनी सचिवालय के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय सुशासन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य पारदर्शी और उत्तरदायी शासन को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं, सफलता की कहानियों और नवोन्मेषी, नागरिक-केंद्रित पहलों को साझा करना था।

सभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त बांदीपोरा ने सार्वजनिक सेवा में समून परिवार के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और बताया कि मसूद हसन समून ने प्रशासन में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक सेवा नियमित जिम्मेदारियों से कहीं अधिक है और इसके लिए रचनात्मकता, नवाचार और समाज के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है।

अपने संबोधन में पूर्व आईएएस अधिकारी मसूद हसन समून ने शासन के विकास पर बात की और जन-केंद्रित प्रशासन के ऐतिहासिक उदाहरणों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस और डिजिटल उपकरणों ने सेवा वितरण को अधिक कुशल तो बनाया है लेकिन साथ ही नई चुनौतियां भी पेश की हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईमानदारी और नेक इरादे प्रभावी और नैतिक सार्वजनिक सेवा के लिए मूलभूत सिद्धांत बने हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता