जरूरतमंदों में कंबल और ऊनि कपड़े वितरित किये

 


जम्मू, 28 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस सेंट्रल जोन ने रविवार को रैन-बसेरा शैलटर, बाहु फोर्ट में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें रहवासियों के बीच कंबल और ऊनी कपड़े सहित आवश्यक सामान वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और जेकेएनसी के अतिरिक्त महासचिव अजय सढोत्रा मुख्य अतिथि थे, जबकि पूर्व मंत्री और जेकेएनसी सेंट्रल जोन के अध्यक्ष बाबू रामपॉल ने अध्यक्षता की।

अजय सढोत्रा ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को हर तरह की मदद देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस समानता के दर्शन में विश्वास करती है। पार्टी हमेशा गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करती है और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए नीतियां बनाती है। नेकां के शासन के दौरान किसानों के लिए जमीन संभव हो सकी और नेकां सरकार ने अपने शासन के दौरान ऐसी कई योजनाएं शुरू कीं।

इस अवसर पर बोलते हुए अंकुश अबरोल ने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रही है और जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान