संस्कृति को बढ़ावा देने पर की चर्चा

 


जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.) । सोमवार को श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर सुरेश कुमार गुप्ता (आईएफएस) श्रीनगर में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें स्वलिखित सरल संस्कृत बोध भेंट की। इस अवसर पर मंहत रोहित शास्त्री ने उन्हें जम्मू कश्मीर में देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत करवाया।

महन्त रोहित शास्त्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में संस्कृत को पर्याप्त संरक्षण प्राप्त हो रहा है, तथा संस्कृत के प्रचार-प्रसार में उनके प्रयासों को उपराज्यपाल जी उनको भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है, जिसके लिए वे उपराज्यपाल जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं।

प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग जम्मू कश्मीर सुरेश कुमार गुप्ता (आईएफएस) ने श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान