पुरमंडल बस स्टैंड और गुप्त गंगा परिसर में बदहाल हालात, श्रद्धालु परेशान
जम्मू,, 22 दिसंबर (हि.स.)। पुरमंडल बस स्टैंड और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुप्त गंगा परिसर में अव्यवस्था चरम पर पहुंच गई है जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर जगह-जगह टूटी बेंचें और कुर्सियां पड़ी हैं जबकि गुप्त गंगा क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां का शौचालय वर्षों से बंद पड़ा है और जर्जर हालत में है। मानसर-सुरुईसर विकास प्राधिकरण और ग्रामीण विकास विभाग के अधीन आने वाले इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल की नियमित देखरेख न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी किसी उच्च स्तरीय अधिकारी का दौरा या बैठक होती है, तब अस्थायी रूप से सफाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाती हैं लेकिन स्थायी समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुरमंडल बस स्टैंड और गुप्त गंगा परिसर की व्यवस्थाओं को तुरंत और स्थायी रूप से सुधारा जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता