डीआईजी शिव कुमार ने जम्मू उधमपुर क्षेत्र का औचक दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था देखी
Aug 28, 2024, 13:20 IST
जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए डीआईजी जेकेएस रेंज शिव कुमार ने मंगलवार देर रात जम्मू उधमपुर क्षेत्र और बन टोल नगरोटा तथा जगती कॉलोनी का औचक दौरा किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया किइस दौरान एसएचओ नगरोटा एसडीपीओ नगरोटा और एसपी ग्रामीण उनके साथ थे, जिन्हाेंने डीआईजी काे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। डीआईजी ने मौके पर तैनात जवानों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया तथा उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
----------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम