धीरज गुप्ता ने अनंतनाग में जनता दरबार की अध्यक्षता की
जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, धीरज गुप्ता ने टाउन हॉल में एक सार्वजनिक दरबार सह शिकायत निवारण शिविर की अध्यक्षता की। दरबार में अनंतनाग के उपायुक्त एस.एफ. हामिद, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पहलगाम विकास प्राधिकरण, सहायक आयुक्त राजस्व, सहायक आयुक्त विकास, कार्यकारी अभियंता आर एंड बी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंतनाग नगर पालिका सहित अन्य शामिल थे। इस अवसर पर स्थानीय निवासी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, छोटे दुकानदार, विक्रेता, परिवहन प्रतिनिधि आदि भी शामिल हुए।
निवासियों ने चिकित्सा सुविधाओं, शिक्षा, विकासात्मक कार्यों, खेल सुविधाओं के प्रावधान आदि जैसी सेवाओं से संबंधित कई तरह की शिकायतें उठाईं। इन मामलों पर एसीएस ने संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की और उनके समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने दोहराया कि इन आउटरीच कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता और सरकारी अधिकारियों के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देना है जिससे शिकायत निवारण अधिक प्रभावी और पारदर्शी हो सके।
कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न योजनाओं जैसे एचएडीपी और पीएमईजीपी आदि के लाभार्थियों को उनके लाभ के चेक सौंपे गए। विशेष रूप से आज का कार्यक्रम उच्चतम पदाधिकारियों के साथ जुड़कर जमीनी स्तर पर लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा आयोजित सार्वजनिक दरबारों की श्रृंखला में से एक था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह