देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए राणा से की मुलाकात
जम्मू, 17 जनवरी (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर बनतालाब जम्मू (पंजीकृत) के प्रधान, महंत रोहित शास्त्री ने भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्र राणा से जम्मू में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें ट्रस्ट की वार्षिक पत्रिका कर्तव्य मार्ग भेंट की तथा उनसे आग्रह किया कि जम्मू कश्मीर के स्कूलों में कक्षा छठी से संस्कृत भाषा का अध्ययन - अध्यापन शुरू कराया जाय। उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।
प्राचीन भारतीय ज्ञान और ज्ञान परम्परा की गौरवशाली विरासत संस्कृत भाषा और साहित्य में निहित है। आपको बतादे की श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर बनतालाब जम्मू (पंजीकृत) के प्रधान, महंत रोहित शास्त्री द्वारा जम्मू कश्मीर के स्कूलों में कक्षा छठी से संस्कृत भाषा का अध्ययन - अध्यापन शुरू करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है और आज देवेंद्र राणा जी से हुई उनकी यह शिष्टाचार भेंट भी उसी कड़ी में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान