सतसंग में भाव-विभोर हुए श्रद्धालु, भगवान के भजनों ने बंधा समां

 


जम्मू, 26 सितंबर (हि.स.)। भगवा सेवा फाउंडेशन और मूवमेंट कल्कि के तत्वावधान में आज घगवाल के प्राचीन हनुमान मंदिर में एक भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की दिव्य संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना और समाज को इसके महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन राम कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कटरा वैष्णो देवी मंदिर के बरीदार पुजारी महाराज ठाकुर अर्जुन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ नाथ पंथी साधु समाज के कई प्रमुख संत भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में महाराज ठाकुर अर्जुन ने सनातन धर्म की विशिष्टताओं को विस्तार से समझाया और युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ज्ञान, भक्ति और योग का त्रिवेणी संगम ही सच्चे सत्संग का आधार है।

गौमाता के प्रति जागरूकता का आह्वान:

महाराज ठाकुर अर्जुन ने गौमाता की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गौमाता में 64 तीर्थ और 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से गौ रक्षा के लिए संकल्प करवाया और गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गौमाता की किसी भी प्रकार की प्रताड़ना को रोकने के लिए समाज को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

ध्यान साधना और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया:

कार्यक्रम के दौरान ध्यान साधना भी करवाई गई और ध्यान के महत्व को समझाया गया। महाराज ठाकुर अर्जुन ने कहा, सनातन धर्म की ध्यान पद्धति बहुत प्राचीन और महान है, लेकिन वर्तमान समय में यह पद्धति लुप्त होती जा रही है। पाश्चात्य देशों ने भी अब हमारी ध्यान साधना पद्धति का महत्व समझना शुरू कर दिया है, जबकि हम इसे भूलते जा रहे हैं। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि वे अपनी महान परंपराओं को समझें और अपनी अगली पीढ़ी को भी इसके प्रति जागरूक करें।

मूवमेंट कल्कि के प्रतिनिधियों का योगदान:

मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर विक्रम महाजन ने कुलदेवता की पूजा का महत्व समझाया और कहा कि घर में बांस की अगरबत्ती न जलाएं, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है। वहीं, मूवमेंट कल्कि के अन्य बोर्ड मेंबर रोहित बजरंगी ने समाज के एकीकरण और एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमारे समाज को दिशाहीन करने के प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए हमें सतर्क और एकजुट रहकर ऐसे तत्वों का मुकाबला करना होगा जो समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा