खराब मौसम होने के बावजूद जम्मू-श्रीनगर हाईवे शुक्रवार को दोनों तरफ से खुला
जम्मू,, 27 सितंबर (हि.स.)। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को दोनों तरफ से खुला है। हाईवे पर दोनों तरफ से छोटे वाहन चल रहे हैं। इसके साथ आज बड़े वाहनों को भी हाईवे पर चलने की अनुमति दी जा रही है। ऐसा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है।
टैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन से मिली जानकारी के मुताबिक रामबन में फिसलन वा बारिश नहीं हो रही है। लेकिन जिस प्रकास से बादल छाए हुए हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बारिश कभी भी हो सकती है।
अधिकारियों ने कहा कि अगर बारिष होती है तो वाहन चालक सफर करते वक्त सावधानियां बरतें। खासकर उन क्षेत्रों में जहां भूस्खलन या फिर पत्थर गिरने की घटनाएं अधिक रहती हैं। उन्होंने वाहन चालकों से नियमो का पालन करते हुए सफर करने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता