श्रीनगर के उपायुक्त ने समग्र कृषि के विकास योजना के तहत किसान खिदमत घरों के कृषि उद्यमियों को सीएससी बायोमेट्रिक किट और माइक्रो एटीएम वितरित किए

 


श्रीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लबरू ने आज डीसी कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक समारोह में एचएडीपी के तहत जिले के किसान खिदमत घरों के कृषि उधियायों को सीएससी बायोमेट्रिक किट और माइक्रो एटीएम वितरित किए। इस समारोह का उद्देश्य डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देना और ग्राम स्तर पर सरकारी सेवाओं वित्तीय लेनदेन और किसान कल्याण योजनाओं की निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित करना है।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, मुख्य योजना अधिकारी, मुख्य बागवानी अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य पालन, जिला भेड़पालन अधिकारी, जिला रेशम उत्पादन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एनआरएलएम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए डीसी ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल से श्रीनगर जिले के कृषि उद्योगों को सशक्त बनाया जा सकेगा और किसानों के लिए डिजिटल और वित्तीय सेवाओं की पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने जिले में डिजिटल समावेशन और नागरिक-केंद्रित सेवाओं की घर-घर डिलीवरी के महत्व पर बल दिया।

डीसी ने आगे कहा कि बायोमेट्रिक किट और माइक्रो एटीएम के वितरण से कॉमन सर्विसेज सेंटर पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होगा जिससे कृषि उद्योग आधार-आधारित सेवाएं बैंकिंग सुविधाएं और विभिन्न सरकारी सेवाएं जनता को कुशल और पारदर्शी तरीके से प्रदान कर सकेंगे।

डीसी ने यह भी बताया कि इस पहल से वित्तीय समावेशन बढ़ेगा पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे और किसानों और आम जनता के लिए आवश्यक सेवाओं की पहुंच में सुधार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA