डीईओ बांदीपोरा ने मतदान से पहले ईवीएम कमीशनिंग की निगरानी की
जम्मू, 23 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी बांदीपोरा मंजूर अहमद कादरी ने 15-बांदीपुरा और 14-सोनावारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नामित स्ट्रॉन्ग रूम का गहन निरीक्षण किया। यह दौरा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का हिस्सा था। मिनी सचिवालय बांदीपोरा में निरीक्षण के दौरान, डीईओ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल की चल रही कमीशनिंग प्रक्रिया की समीक्षा की।
इसके अतिरिक्त, डीईओ ने सोनावारी एसी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकारी डिग्री कॉलेज सुंबल में स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा किया। डीईओ ने चुनाव कर्तव्यों में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच टीम वर्क और समर्पण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सुचारू तथा पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रयास महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए उच्चतम स्तर की दक्षता और निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा