सड़कों के किनारे संकेत बोर्ड संस्कृत में लगाने की मांग
जम्मू, 16 अगस्त (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने जम्मू सचिवालय में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर जी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया। महंत रोहित शास्त्री ने उन्होंने कहा कि श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट 23 जुलाई 2024 को आरंभ होकर 18 अगस्त 2024 को समाप्त होने वाले संस्कृत माह का आयोजन कर रहा है।
इस शुभ अवधि के दौरान ट्रस्ट द्वारा जम्मू और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृत भारत की एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत में एकीकृत करने की अपनी नीति स्पष्ट कर दी है।
हम क्षेत्र के संस्कृत विद्वानों और छात्रों के साथ महसूस करते हैं कि यह समय सड़कों के किनारे संस्कृत में संकेत बोर्ड लगाने का सबसे उपयुक्त समय है साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में भी। इससे न केवल हमारे राज्य का पुन: संपर्क उसके गौरवशाली अतीत से होगा जब संस्कृत ने इस भूमि पर फूल खिलाए और संस्कृत विद्वानों ने संस्कृत में उल्लेखनीय कार्य किए बल्कि यह अन्य भारतीय राज्यों के लिए एक आदर्श उदाहरण भी स्थापित करेगा।
अतः आपके सक्षम मार्गदर्शन में संस्कृत में सड़कों के किनारे संकेत बोर्ड लगाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया जाता है। साथ ही मौजूदा बोर्ड को अंग्रेजी और हिंदी में भी बनाए रखा जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह