ब्राह्मणों के पुरोहित वर्ग के लिए ओबीसी दर्जे की मांग

 


जम्मू, 20 जुलाई (हि.स.)। डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा और अन्य संगठनों ने ब्राह्मणों के पुरोहित वर्ग के लिए ओबीसी दर्जे की मांग की है। यह मांग शनिवार को यहां सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान उठाई गई।

शर्मा ने खुलासा किया कि जेके यूटी एलजी प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों को कई ज्ञापन सौंपे गए लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शर्मा ने कहा कि पुरोहित सनातन हिंदू समाज की महत्वपूर्ण संस्था हैं जो आर्थिक रूप से केवल अपने पेशे के लिए खुद को योग्य साबित करने के लिए अपने यजमानों द्वारा दिए जाने वाले अल्प दान/प्रसाद पर निर्भर हैं।

पुरोहितों को पुरोहित के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन के साथ खुद को अद्यतन रखना होगा और पूरे दिन और पूरे मौसम में अनुष्ठान का अभ्यास करना होगा। इन परिस्थितियों में वे कमाई के लिए कोई अन्य सहारा नहीं चुन सकते। अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए अक्सर उनके पास पैसे की कमी हो जाती है।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट चंद्र मोहन शर्मा ने सभी पंडितों, पुजारियों और पुरोहितों से अपने सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए आगे की कार्रवाई के लिए डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा जम्मू के कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह