रहबर-ए-खेल शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद जुगल किशोर शर्मा से मुलाकात की
जम्मू, 20 जुलाई (हि.स.)। शनिवार को हरीश चौधरी के नेतृत्व में रहबर-ए-खेल शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद जुगल किशोर शर्मा से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में रहबर-ए-खेल शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। बैठक के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें दो मुख्य अनुरोधों पर प्रकाश डाला गया जिसमे परिवीक्षा अवधि में कमी और मानदेय में वृद्धि शामिल थी।
वहीं हरीश चौधरी ने चर्चा के दौरान कई मुख्य बिंदुओं को रेखांकित किया। बताया गया कि रहबर-ए-खेल शिक्षक जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विभागीय गतिविधियों, क्षेत्रीय, जिला और यूटी-स्तरीय प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
वे पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट, एलजी की रोलिंग ट्रॉफी, वाईएसएस कप, बैक टू विलेज, जन अभियान, हर घर तिरंगा, चुनाव ड्यूटी, बीएलओ जैसी विभिन्न पहलों में भी योगदान देते हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार का समर्थन किया। हरीश चौधरी ने सांसद से अनुरोध किया कि रहबर-ए-खेल शिक्षकों की कठिनाइयों और पीड़ा पर विचार करें और जल्द से जल्द अंतरिम राहत प्रदान करें। प्रतिनिधिमंडल में शंभू दत्त, जतिंदर सिंह, अर्जुन जम्वाल, संजीव शर्मा, अरविंद शर्मा, बलविंदर सिंह, सुकेश कुमार और अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह