अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
कठुआ, 12 अगस्त (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया।
अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को विश्व के सतत विकास के लिए युवाओं के बीच वैश्विक एकता, अखंडता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को पर्यावरण को बचाने के लिए स्वेच्छा से योगदान देने और इन मुद्दों के बारे में जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजनों में पांच विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता में नेहा, कनिका एवं यश देव सिंह ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह