गैर मुमकिन जाड़ को बंजर कादीम भूमि दर्शाने पर नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी सस्पैंड

 


कठुआ, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र बिलावर के नियाबत मांडली में सरकारी गैर मुमकिन याड को राजस्व रिकार्ड में उसकी किस्म बदलकर उसे बंजर कादीम भूमि दर्शाने की शिकायत मामले में प्रशासन ने नायब तहसीलदार नियाबत मांडली बिशन दत, गिरदावर सर्कल धर्मकोट दर्शन कुमार और पटवारी पंचायत हल्का मालती आयाज अहमद को सस्पैंड कर दिया है। जिला विकास उपायुक्त के कार्यालय से जारी सस्पैंशन आर्डर क्रमांक संख्या डीसीके/एडीएम/2023-24/2144-49 के तहत तीनों को लंबित जांच के चलते फिलहाल सस्पैंड कर दिया गया है। आदेश में एडीसी बिलावर के कार्यालय से आई रिपोर्ट क्रमांक संख्या एडीसी/बीएलआर/2023-24/सीओएमपीटी/22-23दिनांक 13-10-2023 का हवाला दिया गया है जिसमें रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि खसरा नंबर ७५४/५९४/४९६ की भूमि के रिकार्ड से छेड़छाड़ की गई है। सूत्रों की मानें तो गैर मुमकिन याड को बंजर कादीम भूमि रिकार्ड में गलत तरीके से इंटर किया गया है। जिससे साफ है कि यह छेड़छाड़ किसी को लाभ देने के मकसद से की गई है। इसी के चलते एडीसी बिलावर की ओर से शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही थी। मामले की जांच पूरी होने पर रिपोर्ट डीसी कठुआ को सौंपी गई। तथ्यों के आधार पर डीसी कठुआ ने तीनों को इसमें संलिप्त पाते हुए उनके निलंबन के आदेश लंबित जांच का हवाला देकर किए गए हैं। यही नहीं सस्पेंशन के दौरान यह कठुआ मुख्यालय पर रिपोर्ट करेंगे। डीसी कठुआ की ओर से सस्पैंशन आर्डर की प्रति राजस्व विभाग के वित्तीय आयुक्त , डिवकाम जम्मू के अलावा अन्य को भी भेजी है। बताया जा रहा है कि सस्पैंड पटवारी चक नत्थल इलाके मेें भी सेवाएं दे चुका है कि यहां भी इस तरह की शिकायतें लोगों द्वारा राजस्व विभाग को दी जा चुकी हैं। अब लोग इस क्षेत्र में राजस्व की तमाम इंट्रियों की जांच पड़ताल की मांग कर रहे हैं। यहां के राजस्व रिेकार्ड में भी काफी हेराफेरी की शिकायतेें पहले ही राजस्व विभाग के पास हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान