अक्षय लब्रो ने कहा प्रशासन किसी भी मौसम घटना के लिए पूरी तरह तैयार

 

जम्मू,, 21 दिसंबर (हि.स.)।

श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लब्रो ने रविवार को कहा कि प्रशासन किसी भी मौसम संबंधी घटना के लिए पूरी तरह तैयार है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उच्च इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि श्रीनगर शहर में फिलहाल बर्फबारी की कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं है और मैदानों में बारिश अधिक संभावित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों ने विंटर तैयारियों और बर्फ हटाने की योजना पहले से तैयार कर रखी है ताकि आवश्यक सेवाओं में कोई रुकावट न आए।

उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस और यांत्रिक अभियंत्रण विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। सभी आवश्यक सेवाएँ समन्वित योजना का हिस्सा हैं और मशीनरी व कर्मी पूरी तरह तैनात हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि बर्फबारी या भारी वर्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

लब्रो ने सर्दियों के दौरान आग सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कंगरी और हीटिंग उपकरणों का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करना आवश्यक है और घरों में विद्युत वायरिंग की सुरक्षा जाँच करनी चाहिए। उन्होंने आग से संबंधित किसी भी घटना की तुरंत रिपोर्ट देने और फायर एवं इमरजेंसी सर्विसेस की हॉटलाइन पर सूचना देने का आग्रह किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता