डीसी कुलगाम ने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

 

जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)। कुलगाम जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आज औपचारिक शुभारंभ उपायुक्त (डीसी) कुलगाम अथर आमिर खान ने किया। इस अवसर पर डीसी ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। अभियान के तहत कुलगाम जिले में पांच वर्ष से कम आयु के 87,000 से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। उपायुक्त ने बताया कि सभी पात्र बच्चों तक प्रभावी और सुचारू पहुंच सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। इसके लिए जिले भर में कुल 508 टीकाकरण बूथ स्थापित किए गए, जिनमें 12 ट्रांजिट बूथ भी शामिल हैं, ताकि यात्रा के दौरान बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। डीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों, फील्ड स्टाफ, स्वयंसेवकों और सभी संबंधित हितधारकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों से सहयोग की अपील की, ताकि पोलियो मुक्त समाज का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता