डीसी ने मासिक एनसीओआरडी बैठक की अध्यक्षता की

 

जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। कुलगाम के उपायुक्त (डीसी) अतहर आमिर खान ने नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और मादक पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। नशीली दवाओं की लत, चिंता के क्षेत्रों, नशीली दवाओं के उपयोग के हॉटस्पॉट और नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में जिले के भीतर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में प्रवर्तन एजेंसियों के प्रयासों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। डीसी ने अधिकारियों को अधिक से अधिक पंचायतों को नशा मुक्त बनाने के प्रयास करने का निर्देश दिया और बताया गया कि जिले के 62 गांवों वाली 38 पंचायतों को अब तक नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है। यह भी बताया गया कि अगस्त और सितंबर के महीनों में 18 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 13 एफआईआर दर्ज की गईं।

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को तहसील और ग्राम पंचायत स्तर की समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने और बेहतर परिणाम के लिए स्थानीय युवाओं और अन्य हितधारकों को बैठक में शामिल करने के निर्देश दिए। यह भी साझा किया गया कि जिले ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है और सीबीएस में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीसी विकार अहमद गिरी; एसीआर, एसीपी, एसडीएम, सीएमओ, डीएसडब्ल्यूओ, तहसीलदार, डिप्टी एसपी और अन्य एनसीओआरडी समिति के सदस्य शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा